Breaking News

अमृत सरोवर में जल न होने के कारण मछलियों की हूई मौत

 

संवाददाता दिनेश कुमार बाराबंकी

ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।

 

बाराबंकी तहसील फतेहपुर स्थानीय संधई पुरवा में दो वर्ष पूर्व झाँसी की रानी अमृत सरोवर में जल कम होने से बड़ी संख्या में मछलियों की जान तलाब के किनारे मृत मछलियों की दुर्गंध से लोग हुए परेशान मामला प्रकाश में आने के बाद उच्च अधिकारीयों से संपर्क किया गया तो विकास खंड फतेहपुर ग्राम पंचायत धमसड मजरे संधई पुरवा अमर शाहिद झाँसी की रानी तालाब का दो वर्ष पूर्व निर्माण का कार्य शुरू किया था क्षेत्र फल 0437 हेक्टेयर वाले तालाब को 2023 में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में संधई पुरवा तैयार कराया गया था लेकिन रख रखाव के अनुभाव महज़ एक वर्ष के अन्दर ही बदहाल हो जाने से पेय जल बोरिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई गर्मी का पारा चढते ही तालाब पोखर में जल सूखने के से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मछलियां मर गई और साफ सफाई न होने के कारण लोग बिमारी से परेशान हो रहे हैं वर्तमान समय के साथ तालाब के किनारे किनारे चारों तरफ कूड़ा और गंदगी जमा है उक्त मामले पर ग्राम प्रधान कमलेश वर्मा का कहना है कि लोगों से वार्तालाप करके समस्या का समाधान किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

दबंगो ने पड़ोसी की मेड़ खोदकर लगा दी यूके लिप्टस की पौधे

  खबर दृष्टिकोण   मिश्रित /सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरा हुमांयूपुर निवासिनी रामरानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!