थाना जीआरपी बाराबंकी ने ट्रेंन व रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाला एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के एक मोबाइल बरामद।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ।बाराबंकी के चेकिंग के दौरान एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग किया गिरफ्तार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक शातिर चोर को रेलवे स्टेशन दरियाबाद, थाना जीआरपी बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।गिरफ्तार शातिर ने अपना परिचय अच्छू 36 पुत्र सिद्दीक निवासी मथुरा नगर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी के रूप में दिया है। पूँछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि घटना करने से पहले भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करता हूँ यही मेरा जीविकोपार्जन का धंधा है।पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।