ख़बर दृष्टिकोण
जीआरपी अनुभाग लखनऊ त्योहार श्रावण मास के सोमवार व सावन मेला के दृष्टिगत प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
त्योहार श्रावण मास के सोमवार व सावन मेला के दृष्टिगत यात्रियों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 21.08.2023 को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव द्वारा जीआरपी थाना सीतापुर व चौकी गोलागोकरननाथ का आकस्मिक निरीक्षण किया, थाने चौकी पर मौजूद पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की लगातार चेकिंग की जाये, ट्रेन में स्कॉर्ट व सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी, ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत चिन्हित अपराधियों के अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी की समस्याओं को सुनने के पश्चात प्लेटफॉर्म, वेटिंग हाल,ओवरब्रीज पर चेकिंग/भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।



