
हरिद्वारी वैश्य समाज द्वारा सम्मानित पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित।
खबर द्रष्टिकोण गोला ब्यूरो:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। स्थानीय मो० मुन्नू गंज में श्री हरिद्वारी वैश्य समाज गोला के सजातीय बंधु समाजसेवी शरद गुप्ता उर्फ सोनू गुड़ वालों के द्वारा उनके आवास पर श्री कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नव वर्ष के शुभ अवसर पर नगर के सम्मानित पत्रकार बंधुओं का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नव वर्ष के अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कलमकारों को समाज के प्रति उनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए नव वर्ष के शुभ अवसर पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले पत्रकारो मे अविनाश गुप्ता , उमेश तिवारी, विकास शुक्ला , कामता सिंह कुशवाहा , सुधीर सक्सेना , मूलचंद भारद्वाज, सुधीर गुप्ता, मंदीप वर्मा , राजीव अग्निहोत्री शामिल रहे। श्री हरिद्वारी वैश्य समाज के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा नव वर्ष पर सभी पत्रकार बंधुओ व सजातीय बन्धुओ को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। शरद गुप्ता द्वारा सभी पत्रकार बंधु व नगर वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हो कहा सच्चाई,ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से सुख-समृद्धि का वर्ष बनाने की हर संभव कोशिश करें। नव वर्ष आपके जीवन में अपार खुशियां,सार्थक सफलता और स्वस्थ जीवन लेकर आए। ईश्वर की कृपा सभी सजातीय पर बनी रहे। इस अवसर पर,श्री हरिद्वारी वैश्य समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता , कोषाध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता , देवेश गुप्ता , उपमहामंत्री/मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता “आदी” सहित तमाम सजातीय बंधु उपस्थित रहे।