खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी किसी कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर रोड चौड़ी करण का कार्य करा रहे हैं । कार्यदाई संस्था का ठेकेदार व जूनियर इंजीनियर मनमाने तरीके से कार्य को अंजाम दे रहा है । इस रोड के पश्चिम साइड में कई दुकानदारों के मकान बने हुए हैं । रोड के पूरब तरफ लोगों की भूमि खाली पड़ी है । जिससे कार्यदायी संस्था रोड के पश्चिम कम भूमि लेकर रोड के पूरब तरफ मनमाने तरीके से भूमि ले रहे हैं । यहां तक कि तहसील परिसर की सरकारी भूमि में कई वर्षों से निर्मित तहसील की बाउंड्रीवाल को बिना किसी सरकारी नाप व आदेश के मनमाने तरीके से तोड़ कर रोड का निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया था । तहसीलदार मिश्रित को जानकारी होने पर उन्होने कार्य बंद करा दिया है । इस सम्बंध में तहसीलदार से बात की गई तो उन्होने बताया है कि तहसील परिसर में रोड की की कोई भूमि नही है । गलत तरीके से बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है । इसी लिए कार्य को रोक दिया गया है । पूरी पैमाइस होने के बाद कार्य सही तरीके से प्रारम्भ कराया जाएगा । इस सम्बंध मे जब एसडीएम से वार्ता की गई तो पहले वह कहने लगे कि सही आवाज नही आ रही है । दूसरी बार फोन मिलाने पर तो उन्होने कहा कि कार्यालय आ जाइए बैठ के वार्ता हो जाए । जब हमने कहा कि इतना समय नही है । समाचार जाना है । तो उन्होने कहा कि कनफ्यूजन में बाउंड्री तोड़ दी थी । जब उनसे पूछा गया कि आपने कार्यवाही क्या की है । तो एसडीएम साहब ने अपना फोन काट दिया । इस सम्बंध में बात करना मुनासिब नही समझा ।