नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीट पीट कर उतारा मौत के घाट मृतक के भाई कि तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को बिजनौर थाने कि पुलिस ने चौबीस घंटे में किया गिरफ्तार।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाने क्षेत्र स्थित ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल में नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को बेल्टों से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट सुबह होते ही आरोपी पति घर से फरार हो गया।घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा पीएम हाऊस। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पति पत्नी में खाने पीने कि विवाद में नशे में चूर पति ने बेल्टों से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट सुबह घरसे आरोपी पति फरार हो गया।मृतिका के भाई पवन कुमार पुत्र स्व केशन लाल निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा अपनी बहन चन्द्रावती 35 कि हत्या कि लिखित तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया अग्रिम करवाई करते हुए तीन टीमें लगाई गई थी 24 घंटे में आरोपी पति सुरेश पुत्र स्व० मुल्हे उम्र करीच निवासी-ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
