खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में क्षेत्र 3 सिधौली के थाना संदना के ग्राम कुचलई, हरिहरपुर, धरौली , डालपुर , लोहांगपुर मे आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नस्ट कर दिया गया। इसी बीच कच्ची शराब बनाने के उपकरोणो को भी नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कारवाई के दौरान 8 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मौके पर मुख्य आरक्षी संदीप सिंह,
आरक्षी तसनीम अहमद व शुभम कुमार मौजूद रहे।



