मोहनलालगंज लखनऊ
लखनऊ मंडल सेक्टर संयोजक नागेश्वर द्विवेदी ने कहा प्रदेश को अपराध मुक्त , भयमुक्त सरकार बनानी है तो हाथी का बटन दबाकर बहन कु० मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं विधानसभा क्षेत्र नगराम के हरदोइया बाजार में बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई में बहुजन समाज पार्टी की एक जनसभा आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल के सेक्टर प्रभारी नागेश्वर द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है योगी सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा सम्मान देने में नाकाम है उन्होंने संबोधन में कहा कि सपा भाजपा यह सभी जाति वाद करने वाली पार्टियां है छात्र किसान बेरोजगार अन्य क्षेत्रों में लगे कामगार बेहाल है । सरकार में बैठे लोग लूट खसोट भ्रष्टाचार में लिप्त है । जनता बहन कु० मायावती जी के सुशासन एवं विकास को याद कर रही है क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार से सभी पार्टियों में हलचल मचा है 2022 में विधानसभा क्षेत्र मोहनलाल गंज की जनता ने बसपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है । जनता को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में अपराध मुक्त भयमुक्त सरकार बनाने के लिए बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बबलू को विधानसभा का चुनाव जीताकर बहन कु० मायावती को प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें जिससे प्रदेश में सख्त कानून का राज स्थापित हो सके श्री भारद्वाज ने नगराम-गंगागंज मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सांसद एवं दो बार से रहे सपा के विधायकों ने इस मार्ग का कभी ध्यान नहीं दिया जिससे मार्ग की हालत बद से बदतर है । विधान सभा मोहनलालगंज के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार पासी उर्फ बबलू ने कहा कि मोहनलालगंज की जनता ने मुझे विधायक बनाया तो सबसे पहला काम नगराम गंगागंज मार्ग को सही कराने का करूंगा और एक जन सेवक के रूप में क्षेत्र का विकास करूंगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनंद ने किया । इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी अखिलेश अंबेडकर , रामनाथ रावत, कुलदीप रावत, सूर्य कुमार द्विवेदी, राजीव त्रिवेदी , जि.पं सदस्य चंद्रशेखर यादव, राजेश द्विवेदी, गया प्रसाद वर्मा, हरिहर वर्मा, उमा शंकर पांडे, पराग वर्मा सुरेश वर्मा गंगाराम रावत, दिनेश वर्मा सावित्री कनौजिया सहित कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादाद में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
