खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के गंगानगर निवासी एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बहन के व्हाट्सएप पर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह आए दिन उसकी बहन के व्हाट्सएप पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज जैसे चैट करता रहता है। पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी बहन से पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस पीड़ित युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर व्हाट्सएप नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।