ख़बर दृष्टिकोण खीरी
मोहम्मदी खीरी नगर में गुरुद्वारा रोड पर किसान एक लाख साठ हजार की रकम निकाल कर ले जा रहा था किसानों का नोटो भरा झोला उचक्को ने सरेराह छीन लिया और भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक और दुकानो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगलनी शुरू कर दी ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। सर्वजीत वर्मा निवासी ग्राम हरिहरापुर ने इंडियन बैंक शाखा से एक लाख साठ हजार की रकम निकाल कर झोला भरकर पैदल जा रहे थे इस बीच एक बाइक पर सवार दो लोग पीछे से आए और उसके हाथ से झोला छीन कर भाग भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना अपने पुत्र अंकित वर्मा को दी थी पुत्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक और रास्ते में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली , जिसमे एक नई बाइक पर दो युवकों को ले जाते हुए की फोटो कि पीड़ित की पहचान की है। जांच में जुटी पुलिस
