संवाददाता पार्थ
खबर दृष्टिकोण/ लखनऊ
हनुमान जी के विशेष दिनो मे
ज्येष्ठ मास मे पड़ने वाले बड़े मंगल की भी बहोत मान्यताये है लखनऊ मे हनुमान जी के अनेको भक्त है जो बड़े मंगल पर पूड़ी सब्जी, कड़ी चावल, छोले चावल जैसे भंडारे भक्तो के लिये आयोजित करते है ऐसे मे गोमती नगर स्थित रोहतास प्लूमेरिअ होम्स के सोसाइटी मेंटेनेंस विभाग ने बड़े मंगल पर
संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर भक्तो को प्रसाद के रूप मे पूड़ी सब्जी भेट की ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन लोग भंडारा करते हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण लोग प्याऊ लगवाते हैं. जगह-जगह चौराहे पर पंडाल लगाकर लोग पानी पिलाते हैं, भंडारा करते हैं. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन संकट मोचन हनुमान जी ने भीम का घमंड तोड़ा था, क्योंकि भीम को अपने बल का घमंड हो गया था. दूसरी मान्यता के अनुसार इसी दिन हनुमान जी ने विप्र रूप में वन में विचरण करते हुए प्रभु श्रीराम से भेंट की थी.
आयोजित भंडारे मे सहयोग विनोद,अमित, रविंद्र (रवि), रंजीत,शिव लाल,संदीप लोगो की अहम भूमिका रही.