कदौरा
अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा क्षेत्र पंचायत की हंगामे दार बैठक सम्पन्न
खंड विकास कार्यालय परिसर के मीटिंग हाल पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि के बीच तीखी नोक झोंक हो गई जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने मामले को शांत कराया बैठक में डेढ़ करोड़ रुपये से क्षेत्र पंचायत के कार्य व 4चार करोड़ रुपये से मनरेगा के कार्य कराने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया ।
गौरतलब है कि शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन व कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशू चतुर्वेदी के बीच गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को ले कर तीखी नोकझोक हो गई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप होने लगे तभी खण्ड विकास अधिकारी बृज किशोर कुशवाहा ने मामले को शांत कराते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ब्रज किशोर कुशवाह ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में क्षेत्र पंचायत की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये का कार्य कराए जाएंगे और लगभग 4 करोड़ से मनरेगा के तहत विकास कार्य किए जायेगा शासन की मंशा के अनुसार योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने के लिए निर्देश दिए गए है जो भी कार्य प्रस्तावित है उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा इस मौके पर ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी ए डी ओ पंचायत मनोज कुमार , सचिव जगत नारायण ,किसान मोर्चा के अध्यक्ष सूर्य नाइक , मंडल अध्यक्ष जगत विश्कर्मा, कुसुम राठौर , धीरेंद्र यादव ,बबलू शुक्ला, महेंद्र सिंह जेई आदि लोग मौजूद थे
इनसेट 1 कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पेयजल की किल्लत व अन्ना गोवंशों को मुद्दा जोर शोर से उठाया जिसको लेकर उन्हें यह आश्वस्त किया गया कि जल्द ही प्रयेक गांव में इन दोनों समस्याओं के निदान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा
इनसेट 2 अभी तक क्षेत्र पंचायत से कई लाख रुपये की कार्य करवाये जा चुके है जिनके भुगतान अभी तक लंबित है जिससे सप्लायरो ने माल की सप्लाई बन्द कर दी है वही मजदूरों का भुगतान भी नही हुआ है जिससे मजदूर परेशान है जिनके भुगतान को सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा गया और जल्द मजदूरों का भुगतान करवाने की मांग भी जोर शोर से उठी
