Breaking News

हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक चतेला में उर्स हुआ संपन्न 

 

 

अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण

 

कदौरा/जालौन 27 मई। चतेला उर्स आयोजन के दूसरे दिन मुंबई से आए मशहूर कलाकारों ने धार्मिक कव्वाली से लेकर देश भक्ति गीतों से जनता का दिल ऐसा जीता कि लोग खुद साथ गाने को मजबूर हो गए वही बेहतर कलाकारी को लेकर लोगो ने कलाकारों को इनाम देकर खूब हौसलाफजाइ की गई वही बाबा गाजी मियां की दरगाह पर बड़ी तादात में भीड़ जमा रही वही आयोजन में कई थानों का फोर्स सुरक्षा बल की दृष्टि से मौजूद रहा।

कदौरा के ग्राम चतेला में गाजी मियां बाबा की दरगाह पर 532 वे उर्स आयोजन सम्पन्न हुआ उर्स के दूसरे दिन मुंबई के मशहूर कलाकार कव्वाल अजीम नांजा व जुनैद सुल्तानी के बीच मुकाबला हुआ जिसमे पहले अजीम द्वारा प्यारे नबी पर कव्वाली गाकर लोगो को दिल जीता वही जवाबी तौर पर जुनैद सुल्तानी द्वारा कव्वाली हम अली वाले मुस्तफा वाले है गाकर अकीदत मंदो को झूमने पर मजबूर कर दिया इसके बाद दूसरे राउंड में अजीम द्वारा दिल दिया है जा भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाकर लोगो के दिलो मे देश भक्ति भर गाने पर मजबूर कर दिया क्व्वालो के बेहतर प्रदर्शन को लेकर जनता से लेकर आए अतिथियों द्वारा इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।

वही कार्यक्रम के प्रबंधक डा अनवार खान अध्यक्ष गुलशेर सेठ व उपाध्यक्ष जहीर हसन तनवीर हुसैन द्वारा आए अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष हेमंत निस्वा थानाध्यक्ष विजय पांडेय पत्रकार भरत दुबे रानू मंसूरी सहित अन्य को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

वही हजारों की तादात में जमा भीड़ ने गाजी मियां की दरगाह में चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई।

सैकड़ो वर्षो से उक्त गांव में वर्षगाठ पर विशाल मेला व उर्स का आयोजन होता आ रहा है और इस मेले का आनंद लेने दूर दूर से लोग आते है।

कार्यक्रम का संचालन गिल्ला मास्टर द्वारा किया गया जिन्होंने जनता को बखूबी समझा कर अनुशासन में रखा गया।

साथ ही कमेटी में युवाओं की वालंटियर टीम भी बनाई गई जिनके द्वारा आए लोग भीड़ व वाहनों की सुरक्षा जैसी स्थितियों पर निगरानी रखी गई।वही थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय सहित अन्य थानों का फोर्स निरीक्षक व जवान मौजूद रहे।

अगले दिन उर्स आयोजन के बाद सभी को लंगर भंडारे का प्रोग्राम भी किया गया जिसमे आए मेहमान सहित अन्य सभी को खाना भी खिलाया गया।मंचासीन हाजी अनीस खां वरिष्ठ सहयोगी बाबा महरुद्दीन ठेकेदार गुलाम अहमद रहीश ठेकेदार तनवीर सेठ मुंबई फखरुद्दीन ठेकेदार मु लइक अब्दुल वसीम लतीफ खान जियाउद्दीन इरफान अली गफ्फार हुसैन अरुण कुमार अफजाल अहमद फहीम खान इरफान अली सहित कमेटी व अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!