बस चालक पुलिस हिरासत में, केस दर्ज
खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर।
कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद-रेउसा रोड स्थित डफरा गांव के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे 6 वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ बालक बाराबंकी जनपद के भटेटा गांव का रहने वाला था। पिता शेष नाग के देहांत के बाद से ही वह अपनी आठ वर्षीय बहन के साथ अपने ननिहाल सेमरी चौराहे पर रह रहा था। बता दें कि ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में सेमरी चौराहे के समीप महमूदाबाद-रेउसा रोड के किनारे डफरा गांव के पास भंडारा चल रहा था। बताते हैं कि पीयूष भी अपनी बड़ी बहन के साथ भंडारे में वितरित किए जा रहे शरबत पीने के लिया आया। जैसे ही सड़क को पर करने लगा तभी रेउसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसको कुचल दिया। बस के नीचे कुचलने से पीयूष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया गया है। बस को भी कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला मुख्यालय भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।