खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर। क्षेत्र के गांव में चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास द्वारा भक्तों को कराया गया कथा का रसपान।
क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुर में ठाकुरद्वारा,रामजनकी मंदिर प्रांगण में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास डा रामनारायण शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कंस के कई पापों को क्षमा किया पर उन्होंने समय आने पर उसका वध करके आतंक का खात्मा किया। उन्होंने बताया कि जब जब समाज में अपराध व पाप बढ़े है ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतरित होकर उसको समाप्त किया है। कथा व्यास ने भक्तगणों को श्रीमद् भागवत की महिमा भी बताई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में यज्ञाचार्य द्वारा यजमान काशी प्रसाद शुक्ला से वेदियों की पूजा कराई गई।
कार्यक्रम के समापन पर आरती व प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके पर अश्वनी शुक्ला, कमलापति अवस्थी तथा काफी संख्या में भक्त कथा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।