खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लूट,चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व आपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश यादव के कुशल नेतृत्व में स्वॉट व थाना मछरेहटा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमे में अभियुक्त रोहित पुत्र राजेश कुमार निवासी तकिया बाजार कस्बा व थाना मछरेहटा को मिश्रित रोड स्थित नहर पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। अभियुक्त के पास से चोरी किये गये 5 मोबाइल फोन एण्ड्रॉयड बरामद हुए हैं। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।