Breaking News

तेज रफ्तार रोडवेज बस ओवरटेक करते हुए टैंकर में पीछे से जा घुसी

 

दर्जनभर यात्री हुए घायल

खबर दृष्टिकोण

सिधौली /सीतापुर। कस्बे से सटे ग्राम अहमदपुर जट के समीप एच पी पेट्रोल पंप के पद एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ओवरटेक करते हुए टैंकर में पीछे से जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई। रोडवेज बस में सवार अनिल कुमार मौर्या पुत्र लक्ष्मी प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी बक्शी का तालाब

बस चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र राम औतार उम्र 38 वर्ष निवासी नकहा,लखीमपुर

शेरू पुत्र मुन्नी लाल उम्र22 वर्ष निवासी सहजना हरदोई

नीलम पत्नी विमलेश उम्र 24 वर्ष निवासी दाउदपुर कमलापुर

रामकिशोर मिश्रा पुत्र प्यारेलाल उम्र 40 वर्ष निवासी खदरा लखनऊ

रविकुमार पुत्र शिवजी यादव उम्र 48 वर्ष फार्मासिस्ट सीएचसी मिश्रिख़, संदीप कपूर पुत्र के एल कपूर उम्र 52 वर्ष फार्मासिस्ट सीएचसी मिश्रिख़,अमनदीप पुत्र चंद्रपाल उम्र 25 वर्ष निवासी मड़ियांव, अभिषेक ओझा पुत्र कमलाकांत ओझा उम्र 35 वर्ष निवासी कृष्ण विहार कालोनी लखनऊ, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र श्री कृष्ण उम्र 42 वर्ष निवासी बद्रीपुर मीनापुर थाना खैराबाद, आदि यात्री घायल हो गए।

मौके पर पहुंच कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नही आई है उपचार पश्चात सभी लोग अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!