घटना का वीडियो वायरल, तो हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में दर्ज किया मुकदमा
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बदाली खेडा चौकी का मामला
सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में युवक को बदनाम करने की साजिश को लेकर की गई फर्जी कॉल रिकॉर्डिंग का विरोध करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि कुछ दबंगों ने एक गर्भवती महिला सहित उसके माँ-बाप के अलावा 5 लड़कियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। शनिवार दोपहर हुई इस घटना के दौरान दबंगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। जिससे गर्भवती महिला सहित परिवार के 7 लोग चोटिल हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। रविवार को जब घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा निवासी एक महिला के मुताबिक यहीं के रहने वाले अर्जुन राय के बेटे राजा ने गत दिनों कोलकाता निवासी अपनी परिचित युवती से फोन पर बात कर उसके बेटे को फर्जी तरह बदनाम करने के लिए उसका नाम लेकर अश्लील बातें करने को कहा और बाद में युवती की सारी बातों की कॉल रिकॉर्डिंग कर युवक के परिजनों को सुनाया। आरोप है कि जब युवक के परिजनों ने इस मामले में युवती का नंबर लेकर उससे बात की तो उसने पीड़ित पक्ष के युवक से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार करते हुए राजा के कहने पर ऐसी बातें करने की बात कबूली। इसके बाद जब पीड़ित परिवार को पता चला कि राजा ने उनके घर के युवक को फर्जी तरह बदनाम करने के लिए ऐसी कहानी रची है, तो वह शनिवार को इसकी शिकायत करने उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि इसी शिकायत से भड़के राजा, उसके भाई विष्णु, बोखी और प्रभु के अलावा बाप अर्जुन राय ने मिलकर लाठी-डंडों से युवक की मां, बाप व एक गर्भवती सहित 5 बहनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। दबंगों ने उन्हें घर के बाहर रास्ते में दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। जिससे गर्भवती महिला सहित सातों लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। बाद में पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस तहरीर लेकर चुपचाप बैठ गई। उधर इस मारपीट की घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अर्जुन राय और उसके बेटे प्रभु को गिरफ्तार कर लिया है।