Breaking News

विधायक ने किया क्लीनिक का उद्घाटन

 

संवाददाता सुनील मणि

 

नगराम लखनऊ, नगराम नगर पंचायत में विधायक अमरेश कुमार रावत ने सुशीला पाली क्लीनिक का किया उद्घाटन, इस मौके पर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे । हवन पूजा के बाद क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। क्लीनिक के संचालक डॉ, आशीष डॉ, सतीश कुमार डॉ, सोनल वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रही । डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को सस्ते में अच्छा इलाज देना हमारा संकल्प है। नगराम क्षेत्र राजधानी से 40 किलोमीटर दूर होने के कारण क्षेत्र के गरीबों का इलाज समय पर नहीं हो पाता है

कम आय वाले व्यक्ति राजधानी पहुंचकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं । इस बात का संकल्प लेते हुए डॉ सतीश कुमार ने बताया कि मै और मेरी पत्नी डॉक्टर सोनल वर्मा क्षेत्र के गरीबों का सस्ते में इलाज करेंगे । और समाज सेवा ही हमारा संकल्प है। देखा जाए तो सुशीला पाली क्लीनिक डॉ सतीश कुमार की माताजी के नाम से खोला गया है । और बड़े भाई डॉक्टर आशीष भी समाज की सेवा में तत्पर हैं । पिताजी डॉ रमाशंकर के नाम से जाने जाते हैं। पशु चिकित्सालय से जुड़कर क्षेत्र के जानवरों का अच्छा इलाज काफी दिनों से करते चले आ रहे हैं । पूरा परिवार समाज सेवा में तत्पर है । डॉ रमाशंकर ने बताया समाज की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है । हमारा पूरा परिवार जीवन पर्यंत समाज की सेवा करता रहेगा। और डॉ रमाशंकर ने बताया नर सेवा नारायण सेवा है। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यह पूरा परिवार ग्राम पंचायत गढा निवासी है गढा गांव में इनका ही चौधरी रामअधार संत बक्स इंटर कॉलेज भी चलता है पिछले कई वर्षों से पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है । और अब स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों का इलाज कर समाज सेवा की ओर पूरा परिवार आगे बढ़ रहा है । डॉ रमाशंकर ने कहा एक बार सेवा का अवसर जरूर दें । गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज सुशीला पाली क्लीनिक में किया जाएगा । ओपीडी के साथ-साथ ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है महिलाओं से संबंधित गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज डॉ सोनल वर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ करेंगी। समाज सेवा की ओर अग्रसर होते हुए मकान के मालिक अब्बास नगर प्रधान सुनील पटेल की अगुवाई में 5 वर्षों तक भवन का कोई किराया नहीं लिया जाएगा । गरीबों का इलाज सस्ते मे किया जाएगा । उद्घाटन कार्यक्रम में श्याम प्यारी लोधी मंडल अध्यक्ष सहित समाज सेवक बीजक प्रकाश सुरेंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन डॉ रमेश कुमार दीपू वर्मा उर्फ जय कीर्ति सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही

About Author@kd

Check Also

डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव |

डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर कराया गया एंटी लार्वा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!