Breaking News

पण्डित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 

100 मेधावियों सहित उनके अभिभावकों तथा 60 अतिथियों को सम्मानित किया गया।

300 से अधिक आकर्षक पुरस्कार भी वितरित

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/सीतापुर। विकास खंड महमूदाबाद के हेलेपारा स्थित पण्डित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 100 मेधावियों सहित उनके अभिभावकों तथा 60 अतिथियों को सम्मानित किया गया जिसमें 300 से अधिक आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय दिनकर द्विवेदी (प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज कोदौरा), पंकज जैन (प्रभाव जैन सेवा समिति), डॉ. लोकपति वर्मा (वंश पॉली क्लिनिक) ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही साथ नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।

सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को विद्यालय के साथ – साथ डॉ. लोकपति वर्मा ने भी अनेक आकर्षक उपहार भेंट किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने उत्कृष्ट परीक्षाफल देने वाले अध्यापकों राकेश वर्मा को 3100, डी. के. सिंह को 2100 एवं धनपाल यादव को 1100 धनराशि की चेक प्रदान की। मेधावियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का सम्मान प्रबंधक मो. अहमद एवं प्रधानाचार्य रोहित सिंह, इंग्लिश मीडियम की प्रधानाचार्या अनम फातिमा के द्वारा किया गया। मंच संचालन शहाब खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी उप प्रधानाचार्य, प्रभारीगण एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शिक्षा के नाम पर व्यापार: लखीमपुर खीरी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त

      खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी :शिक्षा, जो कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!