खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे चढ़ कर एक घर में धावा बोल दिया। चोर नगदी ,जेवर सहित हजारों की संपत्ति चोरी कर रफूचक्कर हो गए।
सदरपुर थाना क्षेत्र के भुलभुलिया मजरे लालपुर पट्टी निवासी अनूप कुमार पुत्र रामलखन के घर बीती अज्ञात चोर मकान के पीछे से चढ़ कर जीने के सहारे घर में प्रवेश कर गए,और कमरे की कुंडी खोल कर कमरे में रखे बक्से और अलमारी का लॉक तोड़ दिया। और उसमे रखी तीन हजार की नगदी,करीब 40 किलो वजनी फूल के बर्तन,एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी मीना,एक सोने का ओम सहित करीब 50 हजार की संपति चोरी कर ले गए। गुलशन प्लाईवुड से नाइट की ड्यूटी कर देर रात आए गृहस्वामी को घर का खुला दरवाजा और बिखरा सामान देख घर में चोरी होने का पता चला।
ग्रह स्वामी ने थाना सदरपुर में तहरीर देकर घर में चोरी होने को सूचना दे दी है।
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया मौके पर जाकर जांच की गई है,आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।