Breaking News

फिर जागा नगर प्रशासन मुख्य मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रमुख मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों में दहशत व्याप्त रही। प्रशासन के चाबुक से सहमे कुछ अतिक्रमणकारियों ने स्वत: ही दुकानें बंद कर गायब रहे।

प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद स्थानीय प्रशासन ने एसडीएम दयाशंकर पाठक की अगुवाई में बस स्टैंड पुरवा, मिर्री चौराहा, मझिगवां तिराहा, पाटन रोड, मिर्री रोड़ पर अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बुलडोजर चलवा कर जगह ख़ाली कराई। इस दौरान ईओ के एन पाठक ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार चेतावनी जारी करते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश देते रहे। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सीओ पंकज सिंह स्वयं कमान संभाले रहे। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर गरजा। बस स्टाप पुरवा, मिर्री चौराहा आदि में नाले पर लगी फलों की ठेलिया, पान गुमटी, होटल और रेस्टोरेंट में लगे टीन शेड को बुलडोजर से हटवाया गया। प्रशासन के डर के आगे कुछ दुकानदार जिन्होंने नाले पर अवैध कब्जा कर रखा था, वे भी स्वत: दुकानें बंद कर नदारद रहे। प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही से नगरवासियों में खुशी की लहर है। इस दौरान कुछ तथाकथित सफेदपोश मठाधीशों के विरुद्ध भी प्रशासन की सख्त कार्यवाही से उनके चेहरे मुरझा गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर पंचायत के कर्मचारियों में पंकज बाबू के अलावा मुसर्रतअली बब्लू समेत भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!