खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर सैनिक नगर में शनिवार शाम एक किशोर ने अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली | छोटे भाई ने भाई को फंदे से लटकता देख शोर मचाने लगा तो पड़ोसी एकत्र हो गए | किशोर को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीं किशोर के पिता ने स्थानीय थाने पर अपने ससुर और साले के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हाईकोर्ट में महाधिवक्ता के पीएस जितेंद्र बहादुर सिंह लखनऊ आशियाना सैनिक नगर में बेटे जीतांशु (17) छोटा बेटा शिवांशु एवं अपनी मां के साथ रहते हैं जबकि उनकी पत्नी मंजू बीते 3 साल से अपने मायके प्रयागराज में छोटी बेटी पारुल के साथ रहती है | पिता के मुताबिक वह
प्रयागराज गए हुए थे घर में उनकी मां एवं दोनों बेटे मौजूद थे शनिवार शाम 6:00 बजे बेटा शिवांशु जब भाई के कमरे में गया तो जीतांशु को लटकता देख चिल्लाता हुआ दादी के पास पहुंच घटना के बारे में बताया घर में कोहराम उनकी आवाजें सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए एवं पिता को घटना की सूचना दी गई जितांशु को फंदे से उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया | पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के पिता ने अपने ससुर अमरनाथ मौर्या साले संजय मौर्य, धीरज मोर्य,सनी मौर्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आशियाना थाने पर शिकायत किये है | आरोप है कि उनका बेटा अपनी छोटी बहन पारुल से बहुत प्यार करता था वह अक्सर उससे फोन पर बात करने के लिए मामा एवं नाना से कहता था उनके द्वारा फोन करने से मना कर दिया जाता था एवं उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे जिसके चलते वह काफी परेशान रहता था| इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक किशोर के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है |