रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई (जालौन) जालौन तहसील मे किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में ब्लाॅक क्षेत्र के किसानों ने एडीओ पंचायत को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
भारतीय किसान संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ब्लाॅक क्षेत्र के किसानों ने किसानों की समस्याओं से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत महेश पाल को सौंपा है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बारिश के चलते खराब हुई फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए। बीमा क्षतिपूर्ति नियमावली किसान हित में नहीं है। जिसमें खेत को इकाई मानकर संशोधन किया जाना आवश्यक है। यदि बीमा कंपनी बीमा देने में विलंब करती है तो ब्याज सहित भुगतान किया जाए। माधौगढ़ क्षेत्र गन्ना उपज का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसलिए माधौगढ़ क्षेत्र में गन्ना मिल की स्थापना की जाए। ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सके। अन्ना पशुओं की समस्या जब तक पूरी तरह समाप्त नहीं होती तब तक नब्बे फीसदी अनुदान से किसानों के खेतों में तार फेसिंग कराई जाए। मध्यम एवं गहरी बोरिंग पर अनुदान राशि मंहगाई को देखते हुए बढ़ाई जाए। कोरोना काल में किसानों के बिजली बिलों को माफ किया जाए। निजी नलकूपों पर जो बिजली मीटर लगवाए जा रहे हैं उन्हें हटवाया जाए। इसके अलावा किसानों ने बुंदेलखंड क्षेत्र में नहरों की सफाई एवं खुदाई का कार्य मार्च से जून माह के मध्य कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर महेशचंद्र दीक्षित, रमाकांत, शरद मिश्रा, महाराज सिंह, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, मुकेश कुशवाहा, अंजनी, अनूप द्विवेदी आदि किसान मौजूद रहे!!