Breaking News

विद्दुत विभाग की लापरवाही से नाराज बीजेपी पार्षद बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

 

खबर दृष्टिकोण । अभिषेक कुमार

लखनऊ । पारा । क्षेत्र के हैदरगंज द्वितीय के बीजेपी पार्षद धर्मेंद्र सिंह पिछले कई दिनो से लाइट की आखमिचौली से नाराज होकर काकोरी रोड स्थित एफसीआई पावर हाउस पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए । बता दे की क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और पुराने ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड देने की वजह से लगातार क्षेत्र की जनता को परेशानी हो रही थी । वही बीते रविवार को सुबह 2 बजे से लाइट ना आने से आमजंता एक ओऋ जहा गर्मी से बेहाल थी वही सुबह होने पर आम जंता नहाने से लेकर पीने तक के पानी के लिए तरसती नजर आई ।

इसी को लेकर पार्षद धर्मेंद्र सिंह क्षेत्र वासियों के साथ काकोरी रोड के एफसीआई पावर हाउस पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए । साथ ही साथ बता दे की धर्मेंद्र सिंह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से प्रयासरत रहते हैं यही कारण है कि पिछले दो दिनों से लगातार क्षेत्र में हो रही बिजली समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों की शिकायत कर रहे थे । क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करना ही उनकी पहचान मानी पहचान मानी जाती है। इस दौरान पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने काकोरी रोड के एफसीआई पावर हाउस पर आरोप लगाया है कि आखिर जब पुराना ट्रांसफार्मर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बाधित कर रहा है तो ऐसे में हमारे क्षेत्र की जनता को नया ट्रांसफार्मर क्यों नहीं दिया जा रहा है ? ताकि हमारे क्षेत्र की जनता को जो बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है वह दूर हो सके। उनका कहना है कि जब तक हमारे क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाएगा तब तक हम इसी तरह काकोरी पावर हाउस पर धरने पर बैठे रहेंगे। जिसके बाद अधिकारियों ने पार्षद जी से नया ट्रांसफार्मर आज ही रखने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया । जिसके बाद करीब 5 बजे क्षेत्र मे नया ट्रांसफार्मर लगाया गया व करीब रात्रि 9 बजे क्षेत्र मे लाइट आने से आमजनमानस मे राहत की सांस ली व पार्षद जी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!