मासूम को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीम की गई थी गठित,
सोशल मीडिया व अखबार में छपी खबर से घबरा गोण्डा रेलवे स्टेशन पर छोडकर भागा बच्चा चोर,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा फल मंडी के पास फुटपाथ पर रहने वाले एक मजदूर मूल रूप से ग्राम मर्दन खेडा उन्नाव निवाशी जितेन्द्र हंसराज के लापता हुए 3 वर्ष के मासूम इंद्रजीत को पुलिस ने अथक प्रयास से तलाश कर सकुशल उसके माता सुनीता ,पिता जितेन्द्र हंसराज के सुपुर्द कर दिया। वही अपने लापता बेटे को सकुशल देख लापता मासूम के माता के चेहरे खिल गए और वह लोग लखनऊ कमिश्नर पुलिस की सरहना करते रहे।
मासूम को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीम की गई थी गठित,
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा फल मंडी के पास से 3 वर्ष के मासूम के लापता होने की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल थाने से दो टीम गठित की। एक टीम के प्रभारी एस एस आई अरविंद व दूसरी टीम का प्रभारी उन्होंने फिनिक्स चौकी प्रभारी महेश सिंह को बनाने के साथ सात सात पुलिस कर्मियों को नियुक्ति किया था।
150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने तलाश मासूम,
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा मासूम को तलाशने के लिए गठित टीम प्रभारियों ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से लेकर चौराहे बस अड्डा सहित रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के साथ आसपास के थाने को सूचित कर तलाशने का प्रयास कर रहे थे।
सोशल मीडिया व अखबार में छपी खबर से घबरा गोण्डा रेलवे स्टेशन पर छोडकर भागा बच्चा चोर,
कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया व अखबार में छपी खबर से घबरा गोण्डा रेलवे स्टेशन पर मासूम को छोड़कर बच्चा चोर फरार हो गया। वही बच्चे की फोटो व खबर देख गोण्डा जीआरपी पुलिस ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद उनके द्वारा गठित टीम ने सकुशल बच्चे को लाकर उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया है।