खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। प्रथम क्रिएटिविटी क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए शिक्षकों के यूट्यूब लाइव वेबिनार ।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अंतगर्त प्रथम क्रिएटिविटी कार्यक्रम द्वारा एक यूट्यूब लाइव वेबिनार सेशन का आयोजन किया गया जिसमे क्रमशः उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,मध्यप्रदेश व राजस्थान के कुल 12 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि प्रथम क्रिएटिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यलयो में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की पर्यावरण ,म्यूजिक ,स्पोर्ट ,विज्ञान जैसे कार्यक्रमो में उनकी प्रतिभा निखारने का काम इस गतिविधि के माध्यम से किया गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उच्च प्राथमिक विद्यालय जमैयातपुर ,खैराबाद सीतापुर के शिक्षक योगेंद्र पांडेय ने शिक्षा क्रिएटिविटी पर जोर दिया ,उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति में क्रिएटिविटी को लेकर प्रकाश डाला व नियमित शिक्षकों को अलग अलग क्रियात्मक गतिविधि करने हेतु प्रोत्साहित करते रहने का आव्हान किया व राजस्थान से विष्णुदत्त माहवार ,मध्यप्रदेश से चंद्रपाल सोलंकी ,नरेंद्र नागर ,कर्नाटक से जानकी नावल्ली ,पुणे महारष्ट्र से संजीवनी ढोरवे ,लक्ष्मण खड़के ,संभाजीनगर महाराष्ट्र से गीतांजलि ,नासिक महाराष्ट्र से डॉक्टर सुनील बसंत आहेर व गणेश परदेशी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया ।। मुख्य वेबिनार संचालक के रूप में कमलेश त्रिपाठी व वंदना ने क्रिएटिविटी के विज्ञान विषय ,नृत्य ,कॉमिक्स ,आदि विषयों के
अंतर्गत प्रोजेक्ट सिलेक्शन व सबमिशन की प्रक्रिया पर पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला पर प्रकाश डाला । प्रथम क्रिएटिविटी क्लब के माध्यम से बच्चे अपनी रुचि के विषय लेकर उस पर प्रोजेक्ट कार्य करके उसका सबमिशन पोर्टल पर करेंगे ।मुख्य वक्त के रूप में योगेंद्र पांडेय व सुनील आहेर ने अपने विचार प्रस्तुत किये जी ने उपस्थित शिक्षकों को बच्चो को रुचिकर शिक्षा देने की प्रक्रिया पर जोर दिया । सेंट्रल टीम से सुवर्ण खेडेकर व करन जरकर ने नई शिक्षा नीति में समाहित बच्चों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने पर जोर दिया व शैक्षिक नवाचार पर प्रकाश डाला ।
आज की कार्यशाला में मुख्य रूप से करन जरकर ,दिलीप कुमार ,रामेश्वर गिरी ,संतोष मेवाड़ा ,प्रवीण थोराट ,अनिल कुमार ,सोमवीर रहे ।