शातिरों के कब्जे से भारी मात्रा चोरी के कीमती जेवर व नगदी बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | जानकीपुरम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बंद घरो की रैकी कर निशाना बनाने वाले पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओ का खुलासा किया है | शातिरों के कब्जे पुलिस टीम ने भारी मात्रा में कीमती आभूषण व हजारो रुपये नगदी बरामद किया है | पुलिस ने शातिरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन एसएम कासिम आब्दी ने खुलासा करते हुए बताया कि जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुलिया के पास जानकीपुरम से सुबह समय पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है | गिरफ्त में आये शातिरों ने लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में कई बंद मकानों में नकबजनी कर घर में घुस चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जिनके खिलाफ लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रो में कई मुकदमे दर्ज है | गिरफ्त में आये शातिर पेशेवर अपराधी है और पुर्व में भी जेल जा चुके है जमानत पर रिहा होने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे जिनके कब्जे से आम जनता के बंद घरो से चोरी किये गए कीमती हार , तीन चेन समेत सोने चांदी के कई कीमती आभूषण एवं लगभग 11 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अपना परिचय अजमत पुत्र तैय्यब निवासी शीर्ष टोला उत्तरी तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर , माजिद पुत्र नाजीर निवासी
शेखन टोला थाना तम्बौर जनपद सीतापुर , फैसल उर्फ छोटू पुत्र अलीम निवासी शीर्ष टोला उत्तरी तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर , शीबू पुत्र अब्दुल खालिद निवासी शीर्ष टोला उत्तरी तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर एवं संजय पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम रेउसा मेहमूदाबाद रोड थाना रेउसा जनपद सीतापुर के रूप में दिया है | चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने शातिरों के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |