खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग । लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सीपी सिंह की 68वीं जयन्ती पर आशियाना के सेक्टर आई शाखा के स्मृति सभागार में बुधवार को फाउंडर्स डे के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर संस्थापक के जीवन एवं उनके आदर्शों का चरित्र चित्रण करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक लोकेश सिंह एवं निदेशिका रश्मि पाठक द्वारा पौध भेंटस्वरूप प्रदान कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के संस्थापक सीपी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत कर किया गया। इसके पश्चात् सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा योग मुद्राओं एवं आसनों के माध्यम से ‘म्यूज़िकल योगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्धक लोकेश सिंह एवं निदेशिका रश्मि पाठक ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्मृति चिह्म देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शाखाओं के प्रधानाचाय, उपप्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षणेत्तरकर्मी के साथ अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।