Breaking News

मारपीट के दौरान घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

 

 

पत्नी ने आबकारी विभाग कार्यरत जेठ समेत परिवार पर आरोप लगा की शिकायत

 

पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाई में जुटी

 

खबर दृष्टिकोण |

 

 

आलमबाग| आलमबाग क्षेत्र के भीम नगर में अकेले रह रहे एक अधेड़ की हालत चार दिन पूर्व बिगड़ गई | मुंबई में रह रही पत्नी को फोन पर पति के हालत की जानकारी होने पर फोन द्वारा आलमबाग पुलिस को सूचना दिया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ की हालत देख मौके पर मौजूद परिजनों को फटकार लगाते हुए अस्पताल में भर्ती कराने की हिदायत दी | जिसके बाद रविवार रात अधेड़ के भतीजो ने बलरामपुर अस्पताल में अधेड़ को भर्ती कराया जहाँ उसी रात इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई | मुंबई से बुधवार को लौटी पत्नी के मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीँ पति की मौत पर पत्नी ने जेठ समेत जेठ के परिवार पर आरोप लगा आलमबाग पुलिस से शिकायत की है |

 

 

मूलरूप से बछरावां जनपद रायबरेली के रहने वाले 48 वर्षीय राजेंद्र कुमार सरोज पुत्र अहरवादीन आलमबाग के भीम नगर अपने बड़े भाई आबकारी विभाग में दरोगा पद पर तैनात विजय कुमार सरोज एवं उनके परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहते थे जबकि मृतक राजेंद्र की पत्नी सुभद्रा अपने तीन बच्चो शैलजा भूमि और अभिषेक के साथ विगत एक वर्षो से मुंबई में रह रही है | मृतक की पत्नी सुभद्रा के मुताबिक उसके पति पेशे से किसानी करते थे | गाँव में खेती की ऊपज को लेकर बड़े भाई एवं मृतक के बीच तनाव रहता था | मृतक की पत्नी की माने तो रविवार शाम फोन पर जब वह अपने पति से संपर्क करना चाही तो पति का नंबर नहीं लगा जिसपर उसने अपनी ननद रेनू बाला से फोन पर संपर्क किया तब ननद द्वारा पति से बात हो पाई जिसपर पति घायल अवस्था में अपनी को आपबीती बताई | जिसपर पत्नी ने आलमबाग पुलिस को फोन से मामले की जानकारी दी | पत्नी की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने अधेड़ की हालत अत्यधिक ख़राब देख मौजूद बड़े भाई के परिवार को फटकार लगाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की हिदायत दी | जिसके पश्चात भतीजो ने अधेड़ को अपनी बाइक बलरामपुर अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया | मृतक की पत्नी सुभद्रा का आरोप है कि पति के मौत की खबर उसे अगले दिन सुबह सोमवार को दी गई जिसपर पत्नी ने पुलिस को उसके वापस लौटने तक उसके पति के शव को सुरक्षित रखने की अपील की जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवा दिया | बुधवार सुबह जब मृतक की पत्नी लखनऊ पहुंची तो पुलिस ने पत्नी के मौजूदगी में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीं मृतक की पत्नी ने पति के बड़े भाई विजय कुमार समेत पत्नी सरोज एवं दोनों भतीजे प्रियांशु चौधरी आर्यन चौधरी दो पुत्रियां काजल एवं ख़ुशी पर पति को प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर मरणासन्न कर देने का आरोप लगा आलमबाग पुलिस से नामजद शिकायत की है | पत्नी का आरोप है कि गुरुवार रात उसकी जेठानी अपने चारो बच्चो संग मिलकर उसके पति को बुरी तरह से मारापीटा जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उसके पति की मौत हो गई | इस बात की जानकारी उसके जेठ को थी लेकिन जेठ ने अपने परिवार को नहीं रोका | आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन के मुताबिक मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाई किया जाएगा |

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!