खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में घर के बाहर बैठे युवक को मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार ने बुआ के लड़के का पता न बताने पर आक्रोशित हो गए और युवक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया | चोटिल युवक ने दर्जन भर लोगो के खिलाफ नामजद शिकायत की है |
कृष्णा नगर के आजाद नगर मोहल्ले में रहने वाला अमन पुत्र रहीश थारू के मुताबिक वह बीते 13 मई की शाम वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था इतने में मोहल्ले में ही रहने वाले मुबारक पत्नी केल्ती जमील, रहीरावा, रमेश, गुलशन,मनसूर, गुल्ला, इरफान, अशरफ, रमील, कुल्दीप, रहील, साहिल, सौरभ आदि कई लोग एकजुट होकर आये और पीड़ित से उसके बुआ के लड़के बॉबी के बारे में पूछा तो जिसकी उसे जानकारी नही थी जिसपर वह लोग आक्रोशित हो गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसपर लाठी डण्डा से हमला कर दिया जिससे युवक को गंभीर चोटे आ गई | जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और चोटिल युवक का प्राथमिकी उपचार करा पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |