ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के अन्नपूर्णा मंदिर पर पूजन अर्चना के बाद 56 भोग का प्रसाद अर्पित कर भंडारे का आयोजन हुआ।इस मौके पर अन्नपूर्णा का व्रत रखने वाली महिलाओं ने पहुचकर अपना पूजन पूर्ण कर महिलाओं ने भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति दी।ललित मिश्रा ने बताया कि कस्बे में शिवाला वाली स्थित प्रचीन अन्नपूर्णामंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसम्बर को अनपूर्णा व्रत पूरा होने पर सुबह से ही मंदिर में पूजन की शुरुआत हुई इस दौरान माता को 56 भोग का प्रसाद अर्पित कर भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें सोमवार की सुबह पहले पूजन आरती हुई ।इसके बाद इलाके भर की महिलाओं ने मंदिर में पहुचकर अपनी अपनी पूजा विधि विधान से की और इसके बाद भंडारे का प्रसाद भी वितरण किया गया।इस दौरान इलाके के अलावा आसपास के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।वही महिला मंडल समूह ने मंदिर परिसर में भजनों से लोगो का मन मोह लिया।मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी श्रवण मिश्रा सोमवार सुबह से मौजूद रहे और मौजूद महिलाओं का पूजन सम्पन्न कराने के साथ माता अनपूर्णा कथा का श्रवण पान कराया।