ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के म ऊ गांव निवासी देवेन्द्र यादव उर्फ मल्लू रेलवे विभाग में गेटमैन था,मौजूदा समय में वो डीआरएम आफिस में अटैच था,बीते रविवार की रात वो डीआरएम आफिस से ड्यूटी कर पुराने पावर हाउस के रास्ते पैदल अपने घर मऊ गांव जा रहा था,जैसे ही वो मऊ रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा ही था कि अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया ओर मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद इंस्पेक्टर आलोक राव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर जीआरपी को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक रेलकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।सोमवार को पीएम के बाद मृतक रेलकर्मी का शव उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।पत्नी गीता व मां कुंतीला व पिता गुरूदयाल बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़े।देर शाम परिजनो ने मृतक रेलकर्मी के शव का अन्तिम संस्कार किया।