Breaking News

आक्सीजन प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार , पति पुलिस के गिरफ्त से दूर 

 

निजी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के नाम की थी ठगी ,

 

अस्पताल संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए गठित किया गया था टीम ,

 

बिजनौर।

 

बिजनौर पुलिस ने कोरोना काल में एक निजी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के नाम पर लाखो रूपये ठगी कर लेने के मामले में बिजनौर पुलिस ने दर्ज मुकदमे कार्यवाई करते हुए इस ठगी में शामिल वांछित आरोपित महिला को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है वहीँ गिरफ्त में आई महिला का वांछित पति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा पुलिस ने गिरफ्तार महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।

 

बिजनौर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के निर्देश पर थाना क्षेत्र में संचालित निजी विनायक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए गूगल द्वारा तलाश कर पुणे महारष्ट्र में संचालित प्रोटो इंजीनियरिंग कंपनी से अनुबंध किया था कंपनी ने सर्वे किया था लेकिन सर्वे बाद भी उनके अस्पताल में आक्सीजन प्लांट नहीं लगा। जिसपर अस्पताल की एचआर ड़ॉ प्रांजल सिंह ने कंपनी मालिक सत्यनारायण पत्री व निदेशक रुपाली पत्री द्वारा कूट रचित प्रपत्र रेणुका ट्रांसपोर्ट कंपनी की फर्जी एलआर की फोटो दिखाकर ऑक्सीजन प्लांट डिस्पैच किये जाने की झूठी बात बताते हुए इनवाइस एवं ई बे बिल कि जरिए मूल्यवान प्रतिभूति के साथ फ्राड करके 30 लाख हड़प लिए और उन्हे प्लांट डिस्पैच नही किया गया और न ही पैसा वापस किया गया तब जाकर उनके द्वारा थाना बिजनौर पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित किया गया था। वहीँ पुलिस टीम ने इस धोखाघड़ी में शामिल आरोपी रूपाली पत्री पत्नी सत्य नरायण पत्री निवासी 1001 वन नेशन पिपरी सौदागरथाना सांगवी जिला पुणे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है और दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है ।वहीँ इस धोखाघड़ी में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार महिला का पति पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा।

About Author@kd

Check Also

शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने युवती का किया यौन शोषण,मुकदमा दर्ज

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम जाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!