ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी
बाराबंकी।थाना सफदरगंज पुलिस के अर्न्तगत युवक की हत्या कर शव को मार्ग पर फेकने के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफतार कर धटना का खुलासा किया जाने का संज्ञान लिया है युवक को उसकी प्रेमिका के भाई ने मारने के बाद अपने साथी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था सफदर गंज थाना क्षेत्र के सहदनपुर कस्बे से रामपुर जाने वाले मार्ग पर बीते दिनो के भोर में हत्या करने के बाद फेका गया शव मिली था।
मृतक पहचान बदोसराय कोतवाली गांव पंजरौली निवासी अलाउद्दीन( 23 )के रूप की गयी है। उसके भाई सलाउद्दीन ने औरेला ग्राम पंचायत में गैर समुदाय की एक युवती के भाई सनी बाबू पर केश दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में औरेला रसुलपुर गॉव के सनी व उसकी पड़ोसी साथी पिन्टू उर्फ अंगद को गिरफतार कर थाना सबदरगंज सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक अलाउद्दीन विवाहीत होने पर भी सनी की बहन से बीते तीन वर्ष से संबंध थे । पुलिस की पूछताछ में सनी ने बताया की शुक्रवार को घर पर पहुचकर बहन को भागाने के प्रयाश में था। इस का पता लगाने के बाद आपने पड़ोसी पिन्टू उर्फ अंगद को अपने सहयोग से शव को मोटरसाकिल से लेजाकर मार्ग पर फेक दिया था। गिरफ्त में आए दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



