ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आगामी लोकसभा चुनाव में लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के लिये बुद्ववार को जेसीपी कानून एवं व्यवस्था के न्यायालय से निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले मनबढ दबंग को 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये तीन माह के लिये जिला बदर किया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया जेसीपी कानून एवं व्यवस्था न्यायालय से थाना क्षेत्र के निगोहां गांव निवासी पकंज द्विवेदी को यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये तीन माह के लिये जिलाबदर किया गया।पुलिस टीम ने गुरूवार को जिलाबदर किये गये मनबढ दबंग पकंज द्विवेदी के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा की।