23 निर्मित,अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र,कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिए ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए शातिर अपराधी राजकुमार उर्फ बबलू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम पिपरी मिश्र थाना रामकोट को रेलवे लाईन के पास पिरई नदी के किनारे भट्टे के खदान में ग्राम रमपुरवा से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 8 निर्मित शस्त्र, 15 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 3 जिंदा,खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
