खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर । थाना क्षेत्र के गोमती नदी स्थित काकरघाट पुल के नीचे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक शव नदी में उतराते हुए देखा । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज कृष्ण कुमार चौबे ने ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं अभी तक पुलिस का कहना है शव की पहचान नहीं हो पाई हैं।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है मामला संदना थाना क्षेत्र के ककरघटा घाट का बताया जा रहा है ।शव करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को नदी से अंडरवियर पहने हुए शव बरामद हुआ है ।पुलिस ने पहचान के लिए काफी प्रयास किया । संदना थाना प्रभारी का कहना है अभी शव की पहचान नहीं हुई है।