खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए एवं अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना खैराबाद पुलिस द्वारा गृहभेदन , चोरी , नकबजनी, गौवंश निवारण अधिनियम , आयुध अधिनियम जैसे अपराधों में लिप्त 4 अपराधियों साकिर उर्फ टुण्ड़ा उर्फ लूला पुत्र जंगबहादुर, असगर पुत्र बाबू ,लालू उर्फ बशीर उर्फ साबिर पुत्र मुन्शी, जाबिर पुत्र जंगबहादुर निवासी मो पनवडिया थाना खैराबाद के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध गृहभेदन , चोरी , नकबजनी ,गोवध निवारण,आयुध अधिनियम जैसे अपराधों के संबंध में सीतापुर सहित अन्य जनपदो में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।