मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गढी जमुनी गांव में दो दिन पहले किसान के घर हुई लाखो की चोरी की घटना का शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुये एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से माल बरामद किया।गिरफ्तार शातिर चोर के फरार साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।
इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया बीते गुरूवार की देर रात क्षेत्र के रामपुरगढी जमुनी गांव में किसान प्रदीप के घर धावा बोलकर चोर लाखो कीमत के सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन चुरा ले गये थे,पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था,शनिवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलंदरखेड़ा जाने वाले रास्ते से एक चोर राजेन्द्र निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार किया गया,जब कि उसका साथी शिवकुमार बाइक समेत मौके से भाग निकला।जामा तलाशी में पकड़े गये चोर के पास से एक अदद मगंलसूत्र व एक जोड़ी पायल बरामद हुआ।इंस्पेक्टर ने बताया शातिर चोर राजेन्द्र के विरूद्व चोरी समेत विभिन्न धाराओ में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।उसके फरार साथी शिवकुमार की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया है।पुलिस ने शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।