खबर दृष्टिकोण संवाद
गोपालगंज (बिहार)। पटना के निदेश एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के तत्वाधान में जल- जीवन- हरियाली विषय पर बुधवार को आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कटेया प्रखंड के मुख्य चौराहा, प्रखंड परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थलों पर लोक कल्याण सेवा आश्रम, गोपालगंज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
इस नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा जल – जीवन- हरियाली बचाव हेतु आम जनों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। गौरतलब है कि जल- जीवन- हरियाली के तहत जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जल -जीवन- हरियाली के बचाव हेतु हर समय और सभी स्तरों पर उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने हेतु अपने मंचन से कलाकारों द्वारा जागरूक किया गया। जल -जीवन- हरियाली से बचाव के समय अपने सूझ-बूझ का प्रयोग कर संकट से सामना किया जा सकता है।
