Breaking News

बीएसपी प्रत्याशी के लगातार जनता में बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दल परेशान

 

सपा को लग सकता है बड़ा झटका

 

खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान

 

मोहम्मदी खीरी:- लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही है ज्यों ज्यों वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही त्यों त्यों पीएसपी मजबूत प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है श्याम किशोर अवस्थी लोकल प्रत्याशी मोहम्मदी ने बीएसपी से उम्मीद वार के रूप में आकर अन्य दलों में खलबली मचा दी यही नही लोकल ब्राह्मण प्रत्यासी होने से चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है आपको बता दे सपा से क्षत्रिय, बसपा से ब्राह्मण और भाजपा से वर्मा प्रत्याशी मैदान में समीकरण सीधा इसबार भाजपा के खिलाफ जाते नजर आने लगे जो कल तक भाजपा का गुणगान करते थे आज वह बीएसपी प्रत्यासी अवस्थी को मजबूती प्रदान करते नजर आ रहे हैं यही वजह है कि धौरारह का समीकरण उल्टा चाल चलने लगा इससे पहले भी बसपा को साइलेंट वोट के चलते जीत मिल चुकी है जब बाला प्रसाद अवस्थी जीते थे उस वक्त भी यही कंडीशन उतपन्न हुई थी फर्क इतना था कि क्षत्रिय प्रत्याशी न होकर मुस्लिम प्रत्याशी सपा से लड़ा,बहरहाल जब श्यामकिशोर अवस्थी से पूंछा गया कि इस बार वह चुनाव में किन किन मुद्दों के लेकर उतर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीते 10 वर्षो में कोई विकास कार्य नही हुआ है सर्वप्रथम क्षेत्र की उन्नति के लिए काम किया जाएगा,सड़कों का काम, जिन गाँव मे अभी तक सांसद रहते कार्य नही की गई जिनको वास्तव में जरूरत थी पहले उनको चिह्नति कर उनके ग्रामीण हित में कार्य होगा,शिक्षा के क्षेत्र में काम होगा,वहीं श्याम किशोर अवस्थी ने बताया कि बसपा सरकार में जनता को मूल रूप से सेवाएं उपलब्ध कराई जाती रही थी बाकियों ने तो जनता को लूटने का काम किया है वही अवस्थी ने कहा कि इस बार बसपा को प्रमुख रूप से दलित,ब्राम्हण, मुस्लिम वोट तो मिल ही रह है अन्य समाज भी बसपा से जुड़ने का काम कर रहा है उन्होंने सपा भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मोहम्मदी की जनता के बीच लखनऊ दिल्ली में रहने वाले लोग है ये जनता की समस्याओ का समाधान कैसे करेंगे।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!