आलमबाग |
कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक नफर वांछित तस्कर टैंकर चालक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने गिरफ्त में आये तस्कर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है |
कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने बताया कि कृष्णानगर पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त मध्य महोदय की सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से स्थानीय थाने पर पंजीकृत धारा-60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 272/273/420 भादवि में वांछित चल रहे एक शातिर को मुखबिर की सूचना पर बाराबिरवा चौराहे पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आये तस्कर ने अपना परिचय शफीक पुत्र स्व0 बाबू निवासी ग्राम गनीपुर थाना सिदौली जनपद सीतापुर के रूप देते हुए स्वीकार किया है कि वह अपने अन्य साथियो संग मिलकर कई ड्रमों में स्प्रिट निकालकर उसमे कलर व युरिया डालकर शराब बनाकर लाभ कमाने के उद्देश्य से आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के फिराक में थे कि तभी पुलिस ने सदरौना मोड पर चेकिंग के दौरान हमारा टैंकर रोका लेकिन मै मौका पाकर वहां से भाग निकला था परन्तु मेरे अन्य साथी पकडे गये थे। गिरफ्त में आये शातिर पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है |