खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध करने में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर तत्काल गिरफ्तारी व नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुनीम पुत्र स्व छैलू निवासी ग्राम गढी मजरा बिजुआमऊ थाना मछरेहटा को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त मुनीम शातिर व अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जो कि चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधो में संलिप्त रहा है अभियुक्त के द्वारा भौतिक व आर्थिक लाभ के लिये अपराध को पेशा बनाकर आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देना व उससे सम्पत्ति अर्जन करके भौतिक संसाधन बनाना है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का सम्यक चिन्हांकन कर नियमानुसार सम्पत्ति को जब्त,कुर्क करने की कार्यवाही भी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी। शातिर अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।