संवाददाता सुनील मणि , हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के अंतर्गत विद्यालय में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नगराम के सी पी एल इंटर कालेज लक्ष्मनपुर के प्रधानाचार्य द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर सोमवार के दिन स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं उत्साह वर्धक रहा । विद्यालय की होनहार छात्रा अल्का पटेल ने हाई स्कूल परीक्षा में 95.16% अंकों के साथ जिले की टाप टेन सूची में 9वां स्थान व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया । वहीं छात्र आशीष कुमार वर्मा ने 94.40% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी के साथ ही कक्षा दस की छात्रा एंजिल पुत्री जकीर्ति वर्मा नगराम ने 95.16% हाई स्कूल में अंक लाकर नगराम का नाम रोशन किया ,सौरभ गुप्ता 93.50% आयुषी यादव 92.16% सुस्मित यादव 92% शिखा 91% अंश सोनी 91% प्रियांशु कुमार 89.83% रौनक गौतम 89.66% अर्पिता 89.6% शामम खुर्शीद ने 89% अंक हासिल किए । वहीं इंटर मीडिएट परीक्षा में छात्र विकास वाजपेई 94% अमन वर्मा 93.40% तुषार वर्मा 93.20% आर्यन पटेल 93% आरुष मौर्या 92.60% आकाश वर्मा 92.20% श्रेया गुप्ता 92.20% अनुराग पटेल 91.40% अक्षांशी शुक्ला 91.40% वैभव पटेल 91.40% अमृता श्रीवास्तव 91% अभिषेक यादव 90% व सोनम ने 89.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टाप टेन सूची में अपना स्थान बनाया । उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं के प्रति विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की गई । इस अवसर पर माध्यमिक विभाग इंचार्ज टी आर वर्मा अनूप पांडेय समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, मेधावी छात्र-छात्राओं को भविष्य में प्रधानाचार्य द्वारा और भी आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।