अकेचनपुर-फरीदपुर गौशाला में मृत गायों का मामला गहराया
अजय सिंह
सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार जहां आवारा पशुओं को लेकर काफी संवेदनशील है क्योंकि काफी समय तक किसानों की फसल बर्बाद करने में आवारा पशुओं का मामला सुर्खियों में रहा जिसके बाद शासन द्वारा इनके लिए ग्राम स्तर पर गौशालाओं का गठन किया गया जिस पर काफी धन भी खर्च हो रहा है लेकिन उसके बावजूद भी इस पर ध्यान ना देना और गौशाला में पशुओं की मौत होना यह आम बात हो गई है जबकि काफी खासा खर्च हो रहा है उसके बावजूद ऐसा हो रहा है मामला लहरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अकेचनपुर फरीदपुर का सामने आया जिसमें गायों की मौत पर समाचार पत्र में जो खुलासा हुआ वह अवाक कर देने वाला है। पूछताछ में वायरल वीडियो में है पता चला की हरा चारा गायों को नहीं मिल रहा है,न ही अब तक हरे चारे बोआई हुई है। एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा से भी इस मामले में जानकारी लेनी चाही गई तो उन्होंने भी झूठी कहानी गढ़ दी जो भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिससे ऐसा लग रहा है कि गायों की मौत का खुलासा सही ना हो इसके लिए अधिकारी भी शायद बचाव में उतर रहे हैं क्योंकि प्रधान और सचिव की मिलीभगत से यह हो रहा है इसमें कहना लाजमी होगा बताते चलें कि 155 गायों में सिर्फ 82 ही गाय मौके पर मिली जो वायरल मैसेज ने खुलासा किया लेकिन उसके बावजूद इसमें अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई यह एक बड़ा सवाल बन चुका है जिससे ऐसा लग रहा है कि एडीओ पंचायत जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी क्या सहयोगीयों की मदद में आगे आ रहे हैं। आखिरकार गायों की मौत का कारण पता लगाने के लिए मृत गायों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया,क्या संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं दी गयी या जानकारी होने के बात भी मौके पर जाकर पोस्टमार्टम करना मुनासिब नहीं समझा कुलमिलाकर सभी कटघरे में नजर आ रहे हैं, उसपर एडीओ पंचायत का गोलमोल जबाब क्या मामले पर पर्दा गिराने कोशिश है।जनमानस में यह चर्चा हो रही है,गायों की मौत धूप से नहीं बल्कि चारे पानी की ठीकठाक व्यवस्था न होने के चलते भूख प्यास हो रही है, जिसे साधारण न कहकर आमलोग गायों की मौत को हत्या मान रहे हैं, अगर यह हत्या है तो मामला संगीन है। देखना होगा अब इसपर उच्चाधिकारियों का क्या रवैया होगा खासकर एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा की इसपर क्या कोई खास कार्यवाही होगी,या मामले पर पर्दा डालने की कोशिश ही होगी।
_________
क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी लहरपुर
अकेचनपुर फरीदपुर में गायों की हुई मौत पर उपजिलाधिकारी लहरपुर पीएल मौर्या से उनके दूरभाष पर जानकारी की गयी तो कहा जानकारी नहीं है,अब जानकारी हुई है इसको पता लगाकर दिखवाया जाएगा।
