Breaking News

आलमबाग बेखौफ बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार व्यापारी से लूटकांड मामला

 

 

 

 

दिनदहाड़े हुए लूटकांड मामले में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली

 

 

पुराने बदमाशों को हिरासत में ले कर रही है पूछताछ

 

 

 

क्राइम टीम , साइबर सेल समेत 11 टीमें लगाई गई |

 

 

 

आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग के मवैया ओवरब्रिज पर मंगलवार अपराह्न दिनदहाड़े पान मसाला व्यापारी संग हुए लूटकांड मामले में स्थानीय आलमबाग पुलिस पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम समेत सर्विलांस टीम एवं स्थानीय थाने की टीम संग आशियाना थाने की टीम कुल 11 टीम गठित कर लगाया गया है | वहीं पुलिस टीम ने आशियाना बंगला बाजार स्थित व्यापारी की दुकान से लेकर घटना स्थल तक एवं घटना को अंजाम दे ऐशबाग की ओर से फरार हुए बदमाशों का रूट मैप चार्ट बनाकर सैकड़ो सीसी कैमरे में बदमाशों का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है साथ मोबाईल लोकेशन आधार पर कई पुराने बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है इसके बावजूद 24 घंटे बाद बदमाश पुलिस के पहुँच से दूर पुलिस की खिल्ली उड़ा रहे है | आलमबाग प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है और कुछ भी बोलने में कतरा रहे है | बता दे कि बंगला बाजार में रहने वाले परचून थोक विक्रेता व पान मसाला कारोबारी नीरज गुप्ता मंगलवार गुप्ता को  दुकान का सामान खरीदने यहियागंज बाजार जा रहे थे इसी दौरान मवैया ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर असलहे के दम पर जबरन स्कूटी पर टंगा पंद्रह लाख रुपयों से भरा झोला लूटकर फरार हो गए थे |

 

 

 

 

प्रत्येक मंगलवार व्यापारी लाखो रूपये लेकर जाता था खरीदारी के लिए

 

 

 

आलमबाग थाना क्षेत्र में व्यापारी संग दिनदहाड़े हुए लाखो रूपये लूटकांड के बाद थाने पर पहुंचा व्यापारी का  बेटा आकाश के मुताबिक उसके पिता प्रत्येक मंगलवार को दुकान के सामानो की खरीदारी करने रकाब गंज गल्ला मंडी जाते थे इस दौरान जाम से बचने के लिए मवैया ओवरब्रिज पुल से ऐशबाग के रास्ते गल्ला मंडी जाते थे क्या पता था कि इन्ही मार्गो पर उनके साथ ऐसी घटना घटित होगी |

 

 

 

 

बदमाशों ने रेकी कर घटना को दिया अंजाम

 

 

 

पुलिस सूत्रों की माने तो व्यापारी साप्ताहिक खरीदारी के लिए लाखो रूपये नगदी लेकर गल्ला मंडी जाता है इस बात की जानकारी बदमाशों को पहले से थी और बदमाशों ने पूरी तरह रैकी कर व्यापारी का रूट चार्ट तैयार कर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है दर्शाता है इस वारदात बदमाशों की संख्या दो से ज्यादा है और किसी करीबी ने ही बदमाशों से व्यापारी मुखबिरी की है |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!