मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में नगर निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत दो पक्षो के डेढ दर्जन लोग लाठी-डंडो से लैस होकर आमने-सामने आ गये जिसके बाद जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के चार लोग घायल गयें।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के गौरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर सोमवार की देर रात शिवबचन व ज्ञानचन्द्र के बीच एक कार्यक्रम में वाद विवाद हो गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के डेढ दर्जन के करीब लोग लाठी डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये ओर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुयी।घटना में एक पक्ष के शिवबचन व उसके पिता राम आसरे व दूसरे पक्ष के ज्ञानचन्द्र व उसकी भांजी घायल हो गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया दोनो पक्षो के पीड़ितो द्वारा दी गयी तहरीर पर डेढ दर्जन लोगो पर मारपीट,बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …