खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । शनिवार को थाना तमकुही राज पुलिस ने एक अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तमकुहीराज पुलिस की टीम ने लक्ष्मीपुर राजा जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वरिष्ठ उ0नि0 तमकुहीराज राकेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज साह पुत्र राजबली साह जो कि हरिहरपुर वार्ड नम्बर 02 नगर पंचायत तमकुहीराज, थाना तमकुहीराज जनपद- कुशीनगर के रूप में हुई। अभियुक्त के ऊपर कई थानों पर आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित विभिन्न मामले सुसंगत धाराओं में पंजीकृत हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।