(मोहनलालगंज के क्षेत्रीय वन कार्यालय में भाजपा सभासद व क्षेत्रीय वन अधिकारी ने किया वृक्षारोपण)
मोहनलालगंज।जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। मोहनलालगंज के क्षेत्रीय वन कार्यालय परिसर में रविवार को भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी व क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण किया।क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने कहा वन जीवन है। इसांन को यदि इस धरती पर जीवित रहना है तो उसे सांस लेने की जरुरत है यदि सांस लेने में ऑक्सीजन नहीं होगी तो हम सभी जीवित भी नहीं होंगे। जिस तरह से रहना, खाना, पीना, सोना जरुरी है वैसे ही सांस लेना भी अति आवश्यक है। सांस लेने का एकमात्र जरिया है वो है वृक्ष। वृक्षों को बचाए रखने के लिए भारत में प्रतिवर्ष जुलाई माह के पहले सप्ताह को वन महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। पूरे 1 सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य मनुष्यों को वृक्षों के प्रति जागरुक करना है, उनकी महत्वता बताना है।वही भाजपा सभासद ने बताया कि वन पृथ्वी के आभूषण है इन्हे सुरक्षित और संरक्षित रखना आवश्यक है।क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि इस सप्ताह अलग -अलग स्थानों पर छायादार एवं फलदार वृक्ष जिसमे मुख्य रूप से सागौन,आम,अमरूद,आंवला,सहजन, कदंब,चिलबिल,अर्जुन, जामुन,पीपल,बरगद, पाकड़,सहित तमाम अन्य प्रकार के पौधे रोपित किए जायेंगे।इस मौके पर वन दरोगा अमित कुमार सिंह व वीरेन्द्र प्रताप सिंह,वनरक्षक राजकुमा समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहें।